Advertisment

Moradabad: कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

Moradabad: जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ जिससे फसल गलने लगी कई जगह पशुओं के चारे की भी कमी होने लगी है l गांव हरियाना, इमरतपुर सिरसी, मझौली खास और जेतपुर पट्टी सहित

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

बारिश से धान की फसल बर्बाद Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  कुंदरकी- बीते दो दिनों में हुई तेज़ बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, कुंदरकी क्षेत्र के कई गांवों में धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है,

अब सारा परिश्रम बर्बाद होता नजर आ रहा है

जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, खेतों में पानी भर जाने से धान की बाली गलने लगी है, वहीं कुछ जगहों पर फसल पूरी तरह गिर चुकी है, गांव हरियाना, इमरतपुर सिरसी, मझौली खास और जेतपुर पट्टी सहित आसपास के इलाकों में हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं, किसानों का कहना है कि उन्होंने धान की फसल में काफी मेहनत और खर्च किया था, लेकिन अब सारा परिश्रम बर्बाद होता नजर आ रहा है, किसानों ने बताया कि बारिश के चलते खेतों में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है,

जिससे फसल गलने लगी है, कई जगह पशुओं के चारे की भी कमी होने लगी है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षति का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।

यह भी पढ़ें: बिलारी में खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, गांव में मातम

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाली अधिकारी की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में AIMIM का प्रदर्शन: बरेली हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपा, सरकार पर पक्षपात के आरोप

यह भी पढ़ें: बुद्धि विहार कॉलोनी में पार्क के सौंदर्याकरण पर विवाद

Advertisment
Advertisment
Advertisment