/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/thana-galshaheed-2025-08-22-15-14-38.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता गलशहीद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि मोहल्ले का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। युवती के पिता जब इस संबंध में आरोपी के घर पहुंचे और परिजनों से शिकायत की, तो मामला और बिगड़ गया। आरोप है कि आरोपी के घर वाले भड़क गए और उन्होंने युवती के परिवार पर हमला कर दिया।
पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
हमले में पीड़िता के परिवार के सदस्य घायल हो गए। किसी तरह उन्होंने जान बचाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है। थानेदार गलशहीद ने कहा कि युवती की बरामदगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई प्राथमिकता है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग मामले को लेकर चर्चाओं में हैं।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी