/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/fhfth-2025-10-08-08-35-47.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये कार्रवाई मुगलपुरा पुलिस ने की है। आरोपी कटघर थाना इलाके महबुल्लागंज का रहने वाला है। घटना को आरोपी ने कटघर इलाके में अंजाम दिया था और फरार हो गया था।
किशोरी के परिजनों ने थाना मुगलपुरा में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
दरअसल 02 अक्टूबर मुगलपुरा इलाके के हाथी वाला मंदिर के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया था, की उसकी बेटी को कटघर इलाके महबुल्लागंज निवासी गौरव उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के परिजनों ने कटघर पहुंचकर गौरव के परिजनों से उसकी शिकायत की तो वो मारपीट पर उतारू हो गए। बहस होने के बाद गौरव के परिजनों में उसके पिता बृजपाल, मां, फूफा और फुफेरे भाई ने किशोरी की परिजनों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाना मुगलपुरा में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। नतीजन 06 अक्तूबर को पुलिस ने आरोपी और किशोरी को बरामद कर लिया। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी गौरव, उसके पिता, माता और फूफा के अलावा फुफेरे भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। किशोरी को बरामद कर लिया गया है। जबकि, आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मौसी - भांजी से छेड़छाड़ और मारपीट; दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें:महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले कुंदरकी विधायक – “महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी हैं प्रासंगिक
यह भी पढ़ें:कुंदरकी क्षेत्र में भारी बारिश से धान की फसल बर्बाद, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी
यह भी पढ़ें: नाना के घर आई बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत