/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/lhZ4TnwcK64l1MyttLe1.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता।जिले के कांठ थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव में गेहूं के अवैध संचरण की सूचना पर जिला विपणन अधिकारी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जांच के दौरान एक आढ़त पर ट्रैक्टर से बिना वैध दस्तावेजों के गेहूं बाहर भेजा जा रहा था। आवश्यक कागजात न दिखा पाने पर फर्म को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आढ़त को सील कर दिया
जिला विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान आढ़ती 9आर (वांछित परिवहन दस्तावेज) प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आढ़त को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुनील त्यागी, मनोज शुक्ला और अमित कुमार भी टीम में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए