Advertisment

Moradabad: गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश

Moradabad: शहर में एक निजी स्कूल की बस का गलत चालान काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिवहन विभाग की बड़ी चूक सामने आने के बाद अब संबंधित यात्री कर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  शहर में एक निजी स्कूल की बस का गलत चालान काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिवहन विभाग की बड़ी चूक सामने आने के बाद अब संबंधित यात्री कर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

Advertisment

आरटीओ कार्यालय ने मानी अपनी गलती 

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक स्कूल बस को रोककर आरटीओ की टीम ने 32,500 रुपये का चालान काटा था। लेकिन जब स्कूल प्रबंधन ने दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज कराई, तब जांच में सामने आया कि जिस बस का चालान काटा गया, वह असल में किसी और नंबर की थी। आरटीओ कार्यालय ने स्वीकार किया कि गलती से गलत बस को पकड़ लिया गया और उस पर भारी जुर्माना लगाया गया।

परिवहन अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित यात्री कर अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

Advertisment

इस लापरवाही से न सिर्फ स्कूल प्रशासन को आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई। अब आरटीओ कार्यालय यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो।

स्कूल प्रबंधन ने जताई नाराजगी

स्कूल प्रबंधन ने कहा कि बिना पूरी जांच के इस तरह का चालान न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे सरकारी कामकाज पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माने की राशि तत्काल वापस की जाए।

Advertisment

जांच के बाद होगी कार्रवाई

आरटीओ कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह

यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा

Advertisment
Advertisment