/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/rfrfrf-2025-07-04-18-21-15.jpg)
Photograph: (moradabad)
डिंडौरी गांव में गुरुवार को एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्मदाह कर लिया। 30 वर्षीय अलका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
महिला पूरी तरह से झुलस गई थी
पुलिस के अनुसार, अलका की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। गुरुवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद के बाद अलका ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। परिजन जब तक आग बुझाते, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांववालों के अनुसार, अलका और उसके पति के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा