Advertisment

Moradabad: भाभी से कहासुनी के बाद युवती ने लगाई गंगा में छलांग, मौके पर मौजूद गोताखोरों ने किया रेस्क्यू

Moradabad: बुलंदशहर जनपद के नरोरा गंगा घाट पर अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुन्नौर थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती ने तेज बहाव वाली गंगा नदी में छलांग लगा दी। घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालु उस नजारे को देखकर दंग रह गए।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता बुलंदशहर जनपद के नरोरा गंगा घाट पर अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुन्नौर थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती ने तेज बहाव वाली गंगा नदी में छलांग लगा दी। घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालु उस नजारे को देखकर दंग रह गए। कुछ पल के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने साहस दिखाते हुए युवती की जिंदगी बचा ली।

भाभी से कहासुनी बनी वजह

जानकारी के अनुसार, युवती का सुबह घर में अपनी भाभी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से और आहत मन से वह घर से निकल गई। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह सीधा गंगा घाट पहुंच जाएगी और इस तरह की खतरनाक कदम उठा लेगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही युवती ने गंगा में छलांग लगाई, लोग शोर मचाने लगे। घाट पर पूजा और स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत आवाजें लगाकर मदद मांगी। तभी घाट पर मौजूद स्थानीय गोताखोर नदी में कूद पड़े और बहाव के बीच बड़ी मशक्कत कर युवती को बाहर खींच लाए।

घटना की सूचना मिलते ही घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। हर किसी के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी। लेकिन जब युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया तो लोगों ने राहत की सांस ली और गोताखोरों की हिम्मत की सराहना की।

पुलिस को दी गई जानकारी

घटना के बाद युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है। फिलहाल युवती सुरक्षित है, लेकिन परिवार इस घटना से बेहद सदमे में है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR

यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प

यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव

यह भी पढ़ें: नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी

Advertisment
Advertisment