/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/ad5fttctAxf6ZgpcNmEj.jpg)
फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ।
होली को छपरियों का त्यौहार कहने वाली बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अब विवादों के घेरे में हैं। उनकी इस टिप्पणी के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। साथ ही उनके ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगा है और फराह खान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: फाइलों में स्मार्ट सिटी, धरातल पर बजबजाती नालियां और गंदगी के ढ़ेर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/IYFHhOoOaMumWA7TNXJy.jpg)
फरहा खान के बयान के बाद क्या कहते हैं मुस्लिम धर्म गुरु
भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा कि फरहा खान ने भारतीय संस्कृति को आहत करने का काम किया है,एक कलाकार को इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं। उनके कलाकार होने पर भी शक है। उनके इस बयान के बाद पूरे देश का माहौल खराब हो सकता है। उन्हें पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए,अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Moradabad:दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई संजीव का हौंसला, बच्चों में शिक्षा की जगा रहे अलख
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/YTtc1Ein4UiCr5A9YDsB.jpg)
होली नहीं है छपरियों का त्यौहार : हिंदू संगठन
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य राजकमल गुप्ता ने कहा कि होली आज का त्यौहार नहीं है होली द्वापर युग से चला आ रहा हिंदुओं की आस्था से जुड़ा हुआ त्यौहार है। पांच हजार एक सौ पच्चीस साल पहले से जो त्यौहार हिंदू मनाते आ रहे हैं उस त्यौहार के बारे में ऐसी बातें निंदनीय हैं,जिसे धर्म के बारे में ज्ञान ही नहीं है उसे इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।ये एक अकेले हिन्दू का त्यौहार नहीं है बल्कि पूरे विश्व में मौजूद 120 करोड़ हिन्दुओं की आस्था का त्यौहार है।
फरहा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फराह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।