/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/Hm7Xwc9RWMCMEJ0fhRaL.jpg)
चंद्रनगर में अपनी समस्या बताते लोग।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
भले ही महानगर स्मार्ट सिटी में आने के बाद बाहर से चमचमाता दिख रहा हो, मगर अंदर से सुविधाओं के नाम पर खोखला है। गली मोहल्लों में चोक नालियां, लटके बिजली के तार और जलभराव जैसी समस्याओं से लोग तंग आ चुके हैं।
वार्ड की स्थिति बदहाल
यंग भारत की टीम ने जब वार्ड 17 का दौरा किया तो हर दो कदम पर सड़क उखड़ी मिली, संकरी गलियों में नालियों की सफाई भी ठीक नहीं पाई। सफाई कर्मी कूड़ा निकालकर हफ्तों तक के लिए सड़कों पर ही छोड़ जाते हैं, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो जाता है। फिलहाल लोगों को इन परेशानियों के बीच ही जीवन गुजारना पड़ रहा है। ना तो सरकारी तंत्र इस ओर ध्यान देता है और न ही जनप्रतिनिधि कुछ कर पा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/b7rqGpFtFtbcYiWPoWRY.jpg)
यह भी पढ़ें: Moradabad: सड़कें, चोक नालियां... जूझ रही जनता
पार्षद के घर के आगे भी टूटी पड़ी सड़क
दरअसल वार्ड 17 घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां की प्रिंस कॉलोनी में तो खाली प्लाटों में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिसे साफ करने के लिए न तो सफाई कर्मी आते हैं और न ही पार्षद ध्यान देता हैं। इस वजह से कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के बीच ही लोगों को गुजर बसर करनी पड़ रही है। वही पंजाबी धर्मशाला वाली गली में तो हफ्तों तक कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मी ही नहीं आता है। यहां पर सीवेज लाइन चोक होने के कारण लोगों के घरों में पानी बैक करने लगता है। मगर सबसे खास बात इस शब्द की यह है की पार्षद अपने घर के आगे की ही रोड नहीं बनवा पा रहे हैं तो जनता की समस्या का क्या समाधान कर पाएंगे।अगर क्षेत्र के बाशिंदे अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार के पास जाते भी हैं तो वह बजट न होने का बहाना बनाकर हाथ खड़े कर देते हैं। इतना ही नहीं यहां स्थाई कूड़ा घर तक नहीं है सरकारी नलों में पानी नहीं आता है। वार्ड 17 के बाशिंदे इन समस्याओं के बीच ही जीने को मजबूर हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/ciT5hnSOx4AZXdMcpzRf.jpg)
दुकानदार अजय का कहना है कि लोकोशेड से चंदन नगर जाने वाली रोड पूरी तरह जगह-जगह उखड़ी पड़ी है, यहां सालों से रोड की मरम्मत नही हुई है, जिस वजह से लोगों को समस्या होती है। जनप्रतिनिधि को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/sqIZXALsqFCBEzeoOUcc.jpg)
स्थानीय निवासी पूजा का कहना है कि हम लोगों को गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है। कई-कई दिन तक सफाई कर्मी नहीं आते हैं,जिस वजह से गली में गंदगी का अंबार लगा रहता है।
यह भी पढ़ें: Moradabad:दिव्यांगता नहीं तोड़ पाई संजीव का हौंसला, बच्चों में शिक्षा की जगा रहे अलख
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/ISDln9Ip0ZSTYPWYVYiP.jpg)
पापिंदर कौर का कहना है कि नालियों के साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होती है, जिस वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि बरसात के मौसम में तो जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/edi3AWTJ4oRGnrGyWMVv.jpg)
इकबाल सिंह का कहना है कि पंजाबी धर्मशाला वाली गली में सीवेज लाइन चोक पड़ी है, सीवेज लाइन चोक होने से पानी घरों में बैक मारता है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/zdrTr3fX3NazQfY2nCrk.jpg)
दुकानदार सुखविंदर सिंह का कहना है कि पिछले दिनों पानी की पाइप लाइन फट गई थी पार्षद को अवगत कराया, मगर कोई झांकने तक नहीं आया। अब हम लोगों को टूटी सड़कें और गंदगी के बीच ही जीना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/Isev9aPVC158MsJ3mMvb.jpg)
स्थानीय निवासी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रिंस कॉलोनी में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है। प्लाटों में भी कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं इससे उठने वाली दुर्गंध से बीमारी उत्पन्न होने का डर रहता है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महा शिवरात्रि पर बवाल की आशंका पर जिला प्रशासन अलर्ट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/pWc7vgc2sQZilkocPCxg.jpg)
दुकानदार खजान सिंह का कहना है कि पिछले कई महीना से पार्षद के घर के आगे रोड टूटी पड़ी है, तो वह जनता के काम क्या करा पाएंगे। लोगों को गंदगी और टूटी सड़कों का सामना करना पड़ रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/Etg1fhu64ELWFmcqCvBA.jpg)
स्थानीय पार्षद कमला वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अधिकांश काम करा दिए गए हैं। लोगों के घरों से डोर टू डोर जाकर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी कूड़ा उठाती है। वार्ड में 50 लाख से अधिक के काम करा दिए गए हैं,जिसमें आजाद नगर गली नंबर एक से लेकर आठ नंबर तक की सड़के बनवा दी गई हैं। बाकी जो काम बचे हुए है,उन्हें भी जल्द करवा दिया जाएगा। एक-एक करके सभी गलियों की सड़के बनवा दी जाएगी। क्षेत्र में करीब 20 से 25 सफाई कर्मी है,जो नियमित वार्ड में साफ-सफाई करने आते हैं। इतना ही नहीं समय समय पर सीवेज भी सफाई कराई जाती है। काफी प्रस्ताव लगे हुए हैं, उन्हें भी जल्द से जज्द पूरा करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेंडमेंट बिल वापस करने को वकील लामबंद, डीएम को ज्ञापन सौपा