/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/yjyjyjyj-2025-07-04-17-50-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में प्रेम विवाह के महज दो महीने बाद एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पत्नी और उसके भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार किया
परिवारवालों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। घटना से एक दिन पहले पत्नी ससुराल में झगड़ा कर मायके चली गई थी। अगले ही दिन जुनैद की लाश फंदे से लटकती मिली। परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि जुनैद की हत्या की गई है, और इसके लिए उन्होंने उसकी पत्नी और उसके दो भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार ने तीनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह ने बताया, “शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारण का खुलासा हो सके।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा