/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/UbpHGVaT05w1oamS1lsk.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद जनपद के आगरा नेशनल हाइवे पर लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इस हाइवे लिए हर रोज कई सड़क हादसे सामने आते हैं। जिसमें अब तक बहुत लोगों की जान जा चुकी हैं।प्रमुख सचिव नगर विकास के आदेश प्रदेश भर में नेशनल हाइवे पर लगे सभी बैनर पोस्टरों को हटाने का काम किया जा रहा है।
हादसे का कारण बने बैनर,पोस्टर
दरअसल इस हाइवे पर तेज़ रफ़्तार से वाहन फर्राटा भरते हैं। इस हाइवे पर लगे बैनर,पोस्टरों को वाहन चालकों द्वारा पढ़ा जाता है। जिस कारण आंख बचते ही हादसा हो जाता है। हाल ही में एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी विशेष अभियान चलाकर इस हाइवे का निरीक्षण किया था। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का दौरा किया था साथ ही हादसे की रोकथाम के लिए काम किया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/tCc0GSdzyu3CQtAt4KSg.jpg)
अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव नगर विकास के आदेश पर हाइवे पर लगे बैनर ओर फ्लेक्सियों को हटवाया जा रहा है। बैनर को देखने के चक्कर में कई हादसे सामने आए हैं। इसी को देखते हुए आदेश दिया गया है कि हाइवे पर किसी भी प्रकार की मार्केटिंग बैनर नहीं लगाए जाएंगे। जो बैनर लगे हैं उन्हें हटवाया जा रहा है। एक हफ्ते में मुरादाबाद क्षेत्र का पूरा हाइवे क्लियर कर दिया जाएगा