/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/f-2025-09-11-11-19-30.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के सत्यापन के बाद गलत तरीके से दर्ज नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार तक जिले में 17 हजार पांच सौ मतदाताओं के नाम हटाए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि सत्यापन कार्य 29 सितंबर तक किया जाएगा।
941 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं
मुरादाबाद में आठ ब्लॉक में 643 ग्राम प्रधान, 39 जिला पंचायत सदस्य और 972 बीडीसी चुनने के लिए पंचायत चुनाव अगले वर्ष प्रस्तावित हैं। जिला प्रशासन मतदाता सूची की अपडेट करने में लगा हुआ है। 941 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। इसमें वह नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने आदि का ऑनलाइन डाटा भी दर्ज कर रहे हैं। इसके हिसाब से बुधवार तक जिले में 17535 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। बताया जाता है कि यह ऐसे मतदाता हैं जिनका निधन हो चुका है या फिर एक व्यक्ति के नाम से डबल वोट बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी