/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/sfesg-2025-11-10-11-57-12.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ईरानी युवती फैजा और उसकी सास के बीच एक साथ रहने के लिए समझौता हो गया है। दोनों के बीच की दूरियां समाप्त हो गई हैं। रविवार की रात दोनों ने एक साथ बैठकर खाना खाया। अब बहू फैजा पति के साथ अगले साल जनवरी में ईरान जाने का प्लान बनाई है। एसपी सिटी का कहना है कि दोनों के बीच समझौता होने से अब कोई कानूनी पहल की जरूरत नहीं है।
सास बहू ने एक दूसरे पर लगाये थे गम्भीर आरोप
फैजा ने अपनी सास और ससुरालवालों पर प्राइवेट फोटो-वीडियो के बल पर ब्लैकमेल और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। फैजा का कहना था कि उनकी सास के पास उनके प्राइवेट फोटो-वीडियो हैं और वह उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं। सास ने बहू के आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि बहू उनके साथ मारपीट करती है और अंग्रेजी में गालियां देती है।
बेटा बोला माँ बींमार रहती है इसीलिए साथ रहने का फैसला किया
समझौते के बाद फैजा और उनकी सास ने एक साथ खाना खाया और अब वे साथ रहने के लिए राजी हो गई हैं। फैजा के पति पंकज ने बताया कि उनकी मां उम्रदराज हैं और उनकी तबीयत भी खराब रहती है, इसलिए एक साथ रहना जरूरी है। फैजा और पंकज जनवरी में ईरान जाने की योजना बना रहे हैं l
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us