/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/fytj-2025-11-07-20-27-19.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के एएम पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत अलायरा चौधरी को एक दिन की प्रिंसिपल बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया और बच्चियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और सरकार बच्चियों को अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सशक्त बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और सरकार बच्चियों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बलराम सिंह सैनी, प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक, प्रीति चतुर्वेदी, अभिनव सैनी, सुखविंदर कौर, मोहम्मद दानिश, ज्योति सैनी, ईशा परवीन, कशिश, नीतू, राशि, शिवानी, नेहा परवीन, शगुन एवं वैष्णवी यादव, इंशा परवीन, एमन परवीन, इकरार अहमद, रितिका, रश्मि, पूजा आदि सम्मिलित रहे ।
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: सीमेंट कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व कर्मचारी पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग RSS और BJP के इशारों पर काम कर रहा है; अमीक जमाई
यह भी पढ़ें:पाकबड़ा में युवक पर हमला, एक गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us