/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/kmkmkm-2025-06-28-11-43-00.jpg)
शिकायत करता हारून Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।डिलारी थाना क्षेत्र के गांव चटकाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी करीब एक साल पहले घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई है और अब तक पुलिस उसे तलाश नहीं पाई है। पीड़ित पति ने अपनी जान को भी खतरा बताया है।
दो बेटियों को भी महिला घर पर छोड़ गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/image-2025-06-28-11-39-47.jpeg)
गांव चटकाली निवासी हारून ने बताया कि उनकी पत्नी रोजिना खातून (उम्र करीब 32 वर्ष) 5 मई 2025 को अचानक घर से लापता हो गई। जाते समय वह घर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर चली गई। चोरी किए सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है। इस दौरान उनके घर में 12 और 8 वर्ष की दो बेटियां भी मौजूद थीं जिन्हें महिला ने पीछे छोड़ दिया। हारून ने मामले की शिकायत डिलारी थाने में की, जहां पर गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, रोजिना खातून की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित का कहना है कि उसे अपनी पत्नी से जान का भी खतरा है और वह कई बार पुलिस को इस बारे में सूचित कर चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला की संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। जल्द ही महिला को ढूंढकर पूछताछ की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश