/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ucfspUhfBs0zPZtY7KzC.jpg)
कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के पदाधिकारी ।
आल इंडिया गार्ड कॉंसिल की ओर से 60वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर संस्था के पदाधिकारी लाइनपार स्थित बिश्नोई धर्मशाला में एकत्र हुए। उसके बाद केक काटा और संगठन के बारे में सभी को जानकारियां दी गई। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण भी किया गया।
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
संगठन के बारे में दी जानकारियां
इस मौके पर विनय शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आल इंडिया गार्ड कॉंसिल की स्थापना सन 1966 में लुधियाना के ट्रैन मैनेजर अतर सिंह आहूजा ने की थी और इसका सविधान एम एम डिसुजा ने बनाया था। वहीं पूर्व महासचिव आर एन दीक्षित ने संगठन के बारे में जानकारियां दी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी
कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित
स्थापना दिवस के मौके पर जोनल सेक्रेटरी मुकुल सक्सेना,सहायक ज़ोनल सेक्रेटरी वीरेंद्र यादव,मंडल सचिव जीसी शुक्ला,मंडल कोषाध्यक्ष नितिन भारद्वाज,मंडल मीडिया प्रभारी इकरार खान,संयुक्त सचिव कैलाश कुमार,गिरीश कुमार निम,नूर मोहम्मद,जगन्नाथ, प्रदीप शर्मा,मनीष फ्रांसिस,अवधेश कुमार,प्रमोद कुमार,नवीन मीना व अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर खड़े डीसीएम में घुसी तेज रफ़्तार बाइक, तीन छात्रों की मौके पर हुई मौत