/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/thana-2025-09-12-07-48-02.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना इलाके की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सलमान और अन्य ससुरालीजनों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि, विवाहिता की शादी 10 अगस्त 2024 को सलमान निवासी बरबालान चामुंडा, थाना मुगलपुरा से हुई थी। मायके वालों ने शादी में लगभग सात लाख रुपये खर्च किए थे।
दहेज के लिए पीड़िता को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बावजूद ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा। 7 अगस्त 2025 की रात को जेठ निजामुद्दीन, ससुर शराफत, फरहीन, नाजमा और अन्य परिजनों ने दहेज के लिए पीड़िता को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। रात करीब 10 बजे जेठ निजामुद्दीन पीड़िता के कमरे में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर फरहीन, सलमान और अन्य परिजनों ने पीड़िता को मारा-पीटा और गाली-गलौज की। जब मायके वाले पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और जबरन समझौते का दबाव बनाया।
पीड़िता ने मुगलपुरा थाना में तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों में सलमान (पति, निवासी बरबालान चामुंडा, वाली गली, मुगलपुरा) निजामुद्दीन (जेठ) शराफत (ससुर) के अलावा, फरहीन, नाजमा एक अन्य भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में