Advertisment

Moradabad: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत

Moradabad: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में बारिश के बाद  तेजी आई है लेकिन,  बॉयज हॉस्टल की नींव सहित अन्य स्थानों पर पानी भरने के कारण निर्माण कार्य में परेशानी उठानी पड़ रही है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में हरदासपुर स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में बारिश के बाद  तेजी आई है लेकिन,  बॉयज हॉस्टल की नींव सहित अन्य स्थानों पर पानी भरने के कारण निर्माण कार्य में परेशानी उठानी पड़ रही है।

बॉयज हॉस्टल की नींव तक पानी भरने के कारण कार्य करने में आ रही है दिक्कत 

मेरठ से आए मुख्य अभियंता अवधेश शरण ने निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। जांच से पता चला कि वीसी आवास का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन पेंटिंग सहित अन्य कार्य बाकी है। इसी प्रकार पुलिस बूथ सर्वेट क्वार्टर, गैरेज, एडमिन ब्लॉक और लाइब्रेरी की छतें ढाल दी गई हैं। बॉयज हॉस्टल की नींव तक पानी भरने के कारण कार्य नहीं हो रहा है।

गुणवत्ता की जांच के लिए निर्माण सामग्री के सैंपल रुड़की लैब भेजे 

पानी सूखने पर हॉस्टलों के कार्यों में तेजी आएगी। फरवरी 2026 तक कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मामले में शासन को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। बाढ़ खंड एवं जल निगम की टीम ने भी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। अभी पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को रिपोर्ट नहीं मिली है।  गुणवत्ता की जांच के लिए सीमेंट, रेत, सरिया और अन्य सामान के सैंपल जांच के लिए रुड़की स्थित लैब भेजे गए हैं। शीघ्र ही रिपोर्ट मिलने की संभावना है।

लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ 

Advertisment

गर्ल्स हॉस्टल और एकेडमिक ब्लॉक की एक छत ढाल दी गई है। टाइप 5 ब्लॉक की दो छतों का निर्माण पूरा हो गया है। बरसात के दौरान पानी भरने के कारण एक माह तक कार्यों में गतिरोध आ गया था। मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर सिंह और कार्यदायी संस्था के अभियंताओं के साथ बैठक की।उन्होंने तय डिजाइन के अनुसार ही कार्यदायी संस्था के अभियंताओं को कार्य करने की हिदायत दी। बताया कि कोई दीवार टेढ़ी नहीं होनी चाहिए। मुख्य अभियंता ने बताया कि निर्माण में लगाई जा रही सामग्री की उन्होंने खुद जांच कराई थी। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूरे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा

यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी

Advertisment
Advertisment