Advertisment

आंबेडकर जयंती कल: मुरादाबाद में समझें आंबेडकर को, बना देश का पहला संविधान पार्क

कल देश भर में संविधान निर्माता भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मगर हमारे मुरादाबाद में यह सबसे ज्यादा खास होगा, क्योंकि यहां पर देश का पहला संविधान पार्क बनकर तैयार हो गया है

author-image
Anupam Singh
िही

मुरादाबाद में करीब-करीब बनकर तैयार देश का पहला संविधान पार्क।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कल देश भर में संविधान निर्माता भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मगर हमारे मुरादाबाद में यह सबसे ज्यादा खास होगा, क्योंकि यहां पर अपनी कार्यशैली को लेकर प्रदेश भर के सभी ब्यूरोक्रेटस से अलग छवि बनाने मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने देश का पहला संविधान पार्क बनवाकर तैयार कर दिया है। करीब दस करोड़ की लागत से बने इस पार्क में आपको बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर की प्रतिमा के साथ संविधान की झलक देखने को मिलेगी। 

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि देश का पहला संविधान पार्क तैयार हुआ है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पार्क का निर्माण किया गया है। बाबा साहब के विचारों को किताबों से हटकर आम जीवन में लाने की हमारा प्रयास है, जिसको लेकर इस पार्क को डिजाइन किया गया। 

संविधान पार्क की खास बात

मुरादाबाद में बने संविधान पार्क में बात खास यह है कि संविधान को 1947 या 26 जनवरी 1950 के बाद से नहीं दिखाया गया है। मगर जब से हमारी सभ्यता संस्कृति का विकास हुआ है तब से जितनी भी संस्कृतियां हैं और जो वर्तमान में संविधान का स्वरूप है। उसको दर्शाते हुए आने वाली पीढियां को समझाने की कोशिश की गई है। मुरादाबाद मंडल साहित्य के नाम से भी बहुत जाना जाता है।

ीरर
संविधान साहित्य वाटिका का निरीक्षण करते कमिश्नर।

 संविधान पुस्तकालय

Advertisment

इस पार्क में संविधान के प्रतीक लगेंगे। लोगों के संदेश लिखे रहेंगे। इसके अंदर एक संविधान पुस्तकालय का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां पर अपने संविधान के बारे में पढ़ने और समझने सहित अन्य ज्ञान अर्जन का लोगों को अवसर मिलेंगे।

सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

विपक्ष के द्वारा लगातार संविधान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम किया जा रहा था। मगर मुरादाबाद में तैयार हुए देश के पहले संविधान पार्क का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले समय में करेंगे। 

आईये जानते हैं भीराव आंबेडकर के बारे में

बाबासाहेब का पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में एक दलित महार परिवार में हुआ था। भीमराव आंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई सकपाल है। भीमराव आंबेडकर के पिता भारतीय सेना में सूबेदार थे। भीमराव आंबेडकर ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम रमाबाई आंबेडकर और दूसरी पत्नी का नाम सविता आंबेडकर हैं।

भीराव आंबेडकर का निधन

Advertisment

भीमराव आंबेडकर वर्ष 1948 से मधुमेह बीमारी से पीड़ित थे। वर्ष 1954 में जून से अक्टूबर तक काफी बीमार रहे और उन्हें देखने में भी परेशानी होने लगी थी। 6 दिसम्बर 1956 को बाबासाहेब का निधन दिल्ली स्थित उनके घर में हुआ था। निधन के समय उनकी आयु 64 वर्ष और सात महीने की थी।

यह भी पढ़ें: Moradabad Crime News: मुरादाबाद में एडवोकेट की हत्या

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग और कोलकाता नाइटराइडर्स पर सट्टा लगाने वाले मुरादाबाद के नामी भेजे गए जेल

यह भी पढ़ें: Forest news : केमिकल डालकर विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सुखा दिया हरे पेड़ों को !

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment