/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/xggyhku-2025-11-08-12-16-47.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (धारा 138 एन.आई. एक्ट) ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को चेक बाउंस के एक मामले में तलब किया है। यह आदेश परिवाद संख्या 27448/2023 (पवन कुमार वर्मा बनाम अमीषा पटेल) में दिनांक 04 नवंबर 2025 को पारित किया गया।
अदालत ने अमीषा पटेल को विचारण के लिए तलब किया है और अगली तिथि 09 जनवरी 2026 निर्धारित की है
परिवादी पवन कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने देनदारी चुकाने के लिए 2 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बैंक द्वारा अनादरित कर दिया गया। परिवादी ने विधिक नोटिस भेजा, लेकिन अमीषा पटेल ने भुगतान नहीं किया।
अदालत ने पत्रावली और साक्ष्यों के अवलोकन के बाद पाया कि अमीषा पटेल ने प्रथम दृष्टया धारा 138 एन.आई. एक्ट का अपराध किया है। इसलिए, अदालत ने अमीषा पटेल को विचारण के लिए तलब किया है और अगली तिथि 09 जनवरी 2026 निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us