/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/b4QFk57vYp5BM3N3fhM5.jpg)
सम्मेलन में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिल्ली और हरियाणा की तरह समान वेतन मिलना चाहिए। इसी के लिए हम सरकार का ध्यान खींच रहे हैं। गांधी जयंती के मौके पर कार्यकत्रियां लखनऊ में जुटेंगी। ये बातें रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सरकार का विरोध नहीं करता है। हम अपनी बात कहने के लिए बीते साल से सम्मेलन कर रहे हैं। इस साल गांधी जयंती पर कर्मचारी जागरण अभियान का समापन करेंगे।
आईसीडीएस खतरे में है
बताया कि आईसीडीएस खतरे में है। जबकि विभाग के कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कर्मचारी और सहायिका का मानदेय बहुत कम है। बताया कि प्रदेश में 26 लाख कर्मचारी हैं। पेंशन की कोई योजना नही है, जबकि हरियाणा में कार्यकत्री की सेवानिवृत्ति पर सरकार की ओर से तीन लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है। गुजरात राज्य हाईकोर्ट ने कर्मचारियों के हक में फैसला दिया है।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे