Advertisment

Moradabad: चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

सिविल लाईंस स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

author-image
Avik Kumar
रबबबरकबरकी

सम्मानित छात्र।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

सिविल लाइन स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, परिणाम वितरित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. आनंद प्रसाद शमशेरी रहे। उन्होंने छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। 

कक्षा 1 से 9 तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया 

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने बताया कि चित्रगुप्त इंटर कॉलेज हिंदी मीडियम और चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इंग्लिश मीडियम के कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्रों का प्रदर्शन बेहद उत्तम रहा और अधिकतर विद्यार्थियों ने उत्तीर्णता प्रतिशत में अच्छा सुधार किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ होगा। उन्होंने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि वे समय पर विद्यालय पहुंचें और नियमित अध्ययन के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: पत्नी को ले उड़ा पड़ोस के गांव का युवक,पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

अनुशासन और निरंतर अभ्यास से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 9 तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अपने शिक्षकों व अभिभावकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया।

यह भी पढ़ें:हिंदू लड़कियों के नंबर दो,नहीं तो मेरे साथ संबंध बनाओ,पुलिस से मामले की शिकायत


विद्यालय प्रबंधन ने भी इस अवसर पर सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और सतत प्रयासों से ही वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। शिक्षकों ने बच्चों को निरंतर अध्ययन करने और नए सत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि आगामी वर्षों में भी छात्र इसी तरह अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:साहब मेरी भी सुनो, ना स्कूल, ना अस्पताल, ना बाजार और लुट-पिट जाने का खतरा अलग

Advertisment
Advertisment