Advertisment

Moradabad: बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के आवेदन शुरू

Moradabad: लाभार्थी के चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंचल के दृष्टिकोण से व्यक्तिगण ऋण आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना“ के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2025-26 में साक्षात्कार के लिए इच्छुक लाभार्थी 30 सितम्बर तक आवेदन आवेदन कर सकते हैं 

लाभार्थी के चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि “बाबा साहब आम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना“ के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2025-26 में साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों के चयन हेतु इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के अपने-अपने विकास खण्ड में दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी के चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंचल के दृष्टिकोण से व्यक्तिगण ऋण आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।

वार्षिक आय 2 लाख से कम वालों को ही मिलेगा योजना का लाभ 

 योजना के अन्तर्गत उन्हीं लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया जायेगा, जिनके परिवार की समस्त स्रोतो से वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। प्रार्थना पत्र स्वीकार करने में अनुसूचित जाति/जनजाति तथा परित्यक्ता एवं विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र हार्डकापी में व्यक्तिगत रुप से तथा पंजीकृत डाक से संबंधित विकास खण्ड कार्यालय में निर्धारित अवधि में जमा किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत

यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में

Advertisment
Advertisment