/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/tret-2025-11-08-11-38-39.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कोहिनूर तिराहे पर सड़क सुरक्षा के तहत जंक्शन सुधार को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना पर 453.80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है । लोक निर्माण विभाग द्वारा मुरादाबाद–फर्रूखाबाद मार्ग (राज्य मार्ग-43) पर स्थित इस तिराहे के जंक्शन सुधार कार्य को शासन की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।
तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा
इस परियोजना में जंक्शन सुधार, सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज व्यवस्था, सिग्नलिंग सिस्टम एवं सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे। लगभग 0.450 किलोमीटर लंबे हिस्से में यह कार्य किया जाएगा l अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-1, कुलदीप सन्त ने बताया कि विस्तृत आगणन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता को प्रेषित कर दिया गया है। तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल कोहिनूर तिराहे पर यातायात दबाव में कमी आएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us