Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में व्यवसायी पर हमला, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में बीती रात व्यवसायी पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में बीती रात व्यवसायी पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी

जानकारी के मुताबिक प्रकाश नगर कुंज बिहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी शुभम ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में पैराडाइज होटल के पास कुछ सामान लेने के लिए रुका। तभी मिलन विहार कॉलोनी निवासी सचिन शर्मा अपने भाई अनुराग शर्मा के साथ वहां पहुंच गया। बातचीत के दौरान दोनों भाइयों ने शुभम और उसके परिवार को गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

व्यवसायी के अनुसार हमले में उसे सिर और चेहरे पर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सचिन शर्मा और अनुराग शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा

यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल

Advertisment
Advertisment