/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/girl-edit-2025-07-18-10-53-08.jpg)
Photograph: (MORADABAD)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गोविंद नगर सरस्वती विहार कॉलोनी में बुधवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में एक किशोरी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला 15 साल पुराने एक मुकदमे से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपी लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
आरोपियों ने घर में घुस के हमला किया
घटना की जानकारी देते हुए घायल किशोरी समीक्षा ने बताया कि उसके पिता टिंकू सिंह की 15 वर्ष पूर्व दबंगों ने टांग तोड़ दी थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और जल्द ही उसका फैसला आने वाला है। इसी रंजिश में आरोपियों ने बुधवार को घर में घुसकर हमला किया। हमले में टिंकू सिंह, रिंकू सिंह, माया देवी, उषा देवी और 14 वर्षीय आर्यन घायल हो गए। हमलावरों ने किशोरी समीक्षा पर भी हमला किया और उसके हाथ को काट लिया।
हमले के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया। समीक्षा का आरोप है कि पुलिस ने यह कहकर तहरीर लेने से मना कर दिया कि "जो हमारी मर्जी की तहरीर होगी, वही लिखी जाएगी, तभी रिपोर्ट दर्ज करेंगे।"
घायल टिंकू सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना के बाद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने निष्पक्ष जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें:माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा