Advertisment

Moradabad: दहेज के लिए विवाहिता दीपा को मारने की कोशिश, पति समेत तीन पर मुकदमा

Moradabad: दहेज की लालच में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में सामने आई है। यहां ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मझोलाथाना Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। दहेज की लालच में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में सामने आई है। यहां ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़िता को लावारिस हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गए।

Advertisment

पति के अवैध संबंधों का विरोध किया  

घटना मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र की है, जहां अमरोहा निवासी उदल सिंह की बेटी दीपा की शादी रवि कुमार से हुई थी। उदल सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुरालियों का लालच यहीं नहीं रुका। शादी के कुछ समय बाद ही पति रवि ससुर रामचरन और सास कमलेश ने 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग शुरू कर दी। दीपा का दोष सिर्फ इतना था कि उसने अपने अधिकार की आवाज़ उठाई और पति के अवैध संबंधों का विरोध किया। इसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। 15 जून की दोपहर लगभग 2:30 बजे उसे जबरन ज़हरीला पदार्थ पिला दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आरोपित उसे लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकले। दीपा की गोद में अभी एक आठ महीने की बच्ची है, जो शायद समझ भी नहीं सकती कि उसकी मां के साथ क्या हुआ।

थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति रवि कुमार, ससुर रामचरन और सास कमलेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल

यह भी पढ़ें:शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख

यह भी पढ़ें:घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी

Advertisment
Advertisment