/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ppio-2025-08-26-08-39-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिलाओं और बच्चों से संबंधित समस्याओं और मुद्दों पर समझ बनाने और घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध और महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गई।
जिले के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला लगाकर छात्राओं को जागरुक किया गया
महिला हिंसा से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई: वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस जागरूकता अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी और वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल