Advertisment

Moradabad: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को दिया गया जागरूकता कार्यक्रम

Moradabad: डिप्टी कमिश्नर राजनाथ प्रसाद भगत सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य उन्हें जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में मिशन शक्ति के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन सेवा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। डिप्टी कमिश्नर राजनाथ प्रसाद भगत सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अनोखी पहल है, जिसका उद्देश्य उन्हें जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में एडीओ आईएसवी अमरीश यादव ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी

कार्यक्रम में एडीओ आईएसवी अमरीश यादव ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी और कहा कि किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर वे तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मनचलों पर कठोर कार्रवाई करेगी और स्कूल से आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद महिला उप निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे गांव में जाकर लोगों को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दें और स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करें। इस दौरान विरेंद्र कुमार, कोर्डिनेटर राजेश कुमार, वरखा रानी, स्वाति चौहान और अन्य लोग मौजूद रहे। मिशन शक्ति के तहत इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: मैट्रिमोनी ऐप के जरिए ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधिकरियों के साथ मनाई गाँधी, शास्त्री जयंती

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का शस्त्र पूजन कार्यक्रम

Advertisment

यह भी पढ़ें: अदालत ने बिजली चोरी के मामले में आरोपी पर 5.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Advertisment
Advertisment