/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/4WiOS6P1QrZCRLCJhrCh.jpg)
पार्टी के कार्यकताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया पार्टी के कार्यकर्ता 2 बसों में सवार होकर सहारनपुर से लखनऊ जा रहे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/mt8CmLj8C1Bw12q8EKsw.jpg)
आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर ज्ञापन देने सहारनपुर से लखनऊ जा रहे थे। कार्यकर्ताओं की मांग है कि चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के व्यापारियों और नगर निगम में छिड़ी जंग, दोनों झुकने को तैयार नहीं
पुलिस प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ताओं की तीखी नोंकझोंक
मथुरा कांड और कई जगह चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमलों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता सरकार को ज्ञापन सौंपने के लिए लखनऊ जा रहे थे।जिनको मूंढापांडे थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर रोक लिया और देर रात तक पुलिस प्रशासन ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बसों को आगे नहीं जाने दिया। जिसको लेकर पार्टी के कार्यकताओं और पुलिस के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नपे प्रभारी निरीक्षक और हल्का इंचार्ज
सरकार नहीं चाहती हम लखनऊ पहुंचे - कार्यकर्ता
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मदनलाल ने बताया कि सरकार नहीं चाहती है कि हम लखनऊ पहुंचे,हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमले हो रहे हैं। उसी को लेकर सरकार से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग करने के लिए लखनऊ जा रहे हैं।लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया है और आगे नहीं जाने दे रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को जला कर भून डाला, एफआईआर दर्ज