Advertisment

मुरादाबाद में युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को जला कर भून डाला, एफआईआर दर्ज

एक जंगली बिल्ली ने युवती का रास्ता काट दिया। इसके बाद युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को पकड़कर भून डाला। फिर बिल्ली को भूनते हुये का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

author-image
Anupam Singh
sdfgm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मुरादाबाद में एक युवती और उसके साथियों हैवानियत व क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। एक जंगली बिल्ली ने युवती का रास्ता काट दिया। इसके बाद युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को पकड़कर भून डाला। उसके बाद उसकी वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल किया। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: जिला पंचायत अध्यक्ष से नोकझोंक के बाद भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का पलटवार, कहा यहां समाजवादियों की सुनी जाती है

जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने ने बताया कि बीते दिनों वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के उप निदेशक के यहां उसे उनके पास एक मेल आई। उसके साथ एक वीडियो भी भेजा गया था। जिससे पता चला कि फेसबुक पर राजीव सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक युवती और उसके कुछ साथी बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बोले मुरादाबाद के खेल प्रेमी, कीवियों को धूल चटायेगी इंडियन टीम

Advertisment

बिल्ली को जिंदा जलाते हुए भी वीडियो बना रहे हैं, जिस बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे। बाइक का नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम से पंजीकृत है।  

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पहुंचे अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, सरकार पीड़िता के साथ है

एसपी देहात सिंह ने बताया कि इंडियन सिवेट कैट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनूसूची एक में शामिल दुर्लभ और संरक्षित जीव है। इसको पीटना,जलाना या प्रताड़ित करना अपराध है। इस संबंध में कि युवती और उसके अज्ञात साथियों पर केस किया है।

पालतू बिल्ली की मौत से दुखी महिला ने कर ली थी आत्महत्या

Advertisment

इससे पहले 1 मार्च को अमरोहा जिले में पालतू बिल्ली की मौत से दुखी एक महिला ने आत्महत्या कर ली। हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया कि कोट हसनपुर मोहल्ला निवासी पूजा (36) ने शनिवार रात फांसी लगा ली। 

परिजनों ने पुलिस को बताया,पूजा ने कुछ साल पहले एक बिल्ली पाली थी, जिससे वह बहुत प्यार करती थी। हालांकि, बिल्ली पिछले दिनों गंभीर रूप से बीमार पड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पूजा तीन दिन तक बिल्ली के शव के साथ सोती रही। परिवार उसे समझा रहा था कि बिल्ली मर चुकी है। मगर उसे बिल्ली के मरने का सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ।

Advertisment
Advertisment