/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/azam-edit-2025-06-28-17-30-51.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। आजम खान की पत्नी ने सपा से उम्मीदें छोड़ दी हैं और अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से अब उन्हें कोई उम्मीद नहीं है। इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए तीन रास्ते बताए हैं, जिनसे आजम खान को रिहा किया जा सकता है। यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। दोनों नेताओं के बीच यह बयानबाजी आगामी चुनावों और पार्टी की रणनीति पर असर डाल सकती है। जनता की नजर में यह घटनाक्रम सपा की स्थिति और नेताओं के बीच के मतभेद को उजागर करता है।
पति से जेल में मुलाकात करने के बाद फातिमा ने ऐसी बात कह दी
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने के लिए उनकी पत्नी तंजीम फातिमा कुछ दिनों पहले सीतापुर जेल पहुंची थीं. अपने पति से जेल में मुलाकात करने के बाद फातिमा ने ऐसी बात कह दी थी, जिससे यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. दरअसल, तंजीम फातिमा ने कहा था कि उन्हें किसी से कोई उम्मीद नहीं है, सिर्फ अल्लाह से उम्मीद है. ऐसे में सवाल खड़े हो गए कि क्या जेल में बंद आजम खान सपा मुखिया अखिलेश यादव से खफा हैं? अब सपा मुखिया ने खुद इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास बस तीन विकल्प हैं. हम क्या कर सकते हैं. अब उन्हें न्याय तभी मिल सकता है जब ये सरकार बदल जाए. उनके साथ अन्याय हो रहा है. उन पर मुकदमे पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं तो ऐसे में सरकार बदलने पर ही आजम खान को राहत मिल सकती है. तो आप सब मिलकर सरकार बदलें. दूसरा रास्ता अदालत का है. उन्हें कोर्ट से इंसाफ मिल सकता है. तीसरा विकल्प हम सब भगवान और ईश्वर को मानने वाले लोग हैं. सबका भरोसा भगवान और ईश्वर पर है. न्याय सरकार बदल जाए तब मिलेगा या फिर भगवान से मिलेगा.
आजम खान जेल में हैं और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से नाराज हैं। यह बात तब सामने आई जब उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने एक बयान दिया। इसके बाद सवाल उठने लगे कि दोनों के बीच क्या बात है। अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की बातों से परेशान नहीं हैं और पार्टी का काम जारी रहेगा। यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें:14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया
यह भी पढ़ें:युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वज