Advertisment

Moradabad: आरोपियों की जमानत खारिज, किसान पर फिर हुआ जानलेवा हमला

Moradabad: कोतवाली क्षेत्र के लालापुर पीपलसाना में पुरानी रंजिश की आग फिर भड़की। आरोपी की जमानत खारिज होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने किसान सुनील कुमार पर हमला बोल दिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

ठाकुरद्वारा थाना मुरादाबाद Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लालापुर पीपलसाना में पुरानी रंजिश की आग फिर भड़की। आरोपी की जमानत खारिज होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने किसान सुनील कुमार पर हमला बोल दिया। घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है, जबकि पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है

आरोपी पक्ष के लोगो ने घर में घुस के लाठी-डंडों से पीटा

लालापुर पीपलसाना निवासी किसान सुनील कुमार पुत्र रमेश सिंह पर कुछ समय पूर्व हमला हुआ था। उस मामले में मुख्य आरोपी योगेंद्र जेल भेजा गया था। हाल ही में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा योगेंद्र की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। इससे आरोपी पक्ष के लोग बुरी तरह भड़क गए। पीड़ित के अनुसार शाम करीब छह बजे आरोपी पक्ष के कई लोग उनके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने सुनील कुमार और उनके परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हमले के बाद पीड़ित सुनील कुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर उन्होंने अब पुलिस महानिरीक्षक बरेली को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले 4 बच्चों को सीएम करेंगे सम्मानित,एक लाख रुपए दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

Advertisment

यह भी पढ़ें: शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें: जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल

यह भी पढ़ें:  युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisment
Advertisment