Advertisment

Moradabad: शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव

Moradabad: शहर के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। मृतक की पहचान अमन नामक युवक के रूप में हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मझोला थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।शहर के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। मृतक की पहचान अमन नामक युवक के रूप में हुई है। युवक के गले पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस  

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एसपी सिटी रणविजय ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं अमन की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद जहां इतिहास की गूंज और पीतल की चमक साथ चलती है

यह भी पढ़ें:चिता से पोस्टमार्टम का सफर, रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

यह भी पढ़ें:सोना तस्करों का अपरहण करने वाले गैंग का एक और सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार

Advertisment
Advertisment