Advertisment

मुरादाबाद में बैंक के कर्मचारी भड़के, दिया धरना और किया प्रदर्शन

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों में सुविधा कर की कटौती को लेकर रोष की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों ने अपना विरोध धरना-प्रदर्शन करके दर्ज कराया।

author-image
Anupam Singh
zsdfgnhmj,k
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

वेतन से सुविधा कर की कटौती किए जाने पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारी भड़क उठे। शनिवार को कर्मचारियों ने बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया और  प्रदर्शन किया। जबरदस्त नारेबाजी के बीच बैंक के कर्मचारियों ने इसे लेकर पंद्रह मार्च को हड़ताल पर रहने का अल्टीमेटम दिया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों में सुविधा कर की कटौती को लेकर रोष की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों ने अपना विरोध शनिवार को धरना-प्रदर्शन करके दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला

 धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए दूरदराज स्थित शाखाओं से कर्मचारी पहुंचे। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में यूनियन नेताओं ने कहा कि अन्य बैंकों में सुविधा कर बैंक द्वारा स्वयं वहन किया जा रहा है, जबकि, प्रथमा बैंक में यह स्टाफ के वेतन से काटा जा रहा है जिसके चलते कर्मचारियों की तनख्वाह घटकर दस हजार से नीचे रह गई।

यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल

कर्मचारी 15 मार्च को करेंगे हड़ताल

Advertisment

सुविधा कर बैंक प्रबंधन द्वारा स्वयं वहन नहीं करने पर कर्मचारी 15 मार्च को हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव मनोज चाहल ने किया। केंद्रीय कार्यकारिणी से मोहित चौधरी, राजीव त्रिपाठी, कैलाश निर्मल, क्षेत्रीय कार्यकारिणी से अध्यक्ष रेणू वर्मा आदि शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment