Advertisment

मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला

परिजनों का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं जिसके डर से हमने किसी से शिकायत नहीं की। गांव का ही रहने वाले दिलशाद को ग्रामीणों ने अपने साथ ले जाते हुए देखा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
ूतमतहीहरीएए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

सोनकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवीं की एक छात्रा को दूसरे समुदाय का युवक बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि लगभग 6 महीने पहले भी गांव में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था और उसका धर्म बदलवाकर उससे निकाह कर लिया था। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

नाबालिग छात्रा की मां ने कहा, गांव का ही दिलशाद बेटी को भगा कर ले गया

नाबालिग कक्षा दस (10) की छात्रा है छात्रा की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में ही रहने वाले कय्यूम का बेटा दिलशाद उनकी बेटी को भगा कर ले गया है।11 फरवरी को सुबह 8 बजे बेटी घर से स्कूल के लिए गई थी।लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची उसे काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया,जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल

4 दिन बाद भी नाबालिग छात्रा का पता नहीं लगा पाई पुलिस

11 फरवरी से नाबालिग छात्रा लापता है, छात्रा का 4 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में गांव में धीरे-धीरे लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। गांव के हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि लगातार हो रही लव जिहाद की ये घटनाएं हिंदू समाज की बड़ी बेइज्जती हैं।पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर पाई है,जिससे हिन्दू समाज के लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Advertisment

परिजन बोले कई लड़कियों को बना चुके हैं निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक यहां  रहने वाला दिलशाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर काफी समय से छात्रा और उसकी दोस्तों को परेशान किया करता था। ये लोग स्कूल आते-जाते छात्राओं को तंग किया करते थे।गरीब परिवार का होने के चलते हर बार उन्हें ही बदनामी का घूंट पीना पड़ता था। दबंग दिलशाद अक्सर छात्रा से छेड़खानी करता था। जिसको लेकर छात्रा ने स्कूल भी जाना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Moradabad: अवैध अतिक्रमण पर गरजा निगम का बुलडोजर

दबंग प्रवृत्ति का है आरोपी पक्ष इसलिए नहीं की शिकायत

परिजनों का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं जिसके डर से हमने किसी से शिकायत नहीं की। गांव का ही रहने वाले दिलशाद को ग्रामीणों ने अपने साथ ले जाते हुए देखा था जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार

Advertisment

पहले भी ये परिवार कर चुका है एक लड़की का धर्म परिवर्तन

कय्यूम के परिवार का ही एक लड़का जो कि उसका रिश्ते में भतीजा है गांव की सैनी समाज की एक युवती का चंडीगढ़ में ले जाकर युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया था। वो युवती आज भी मुस्लिम नाम के साथ इसी गांव में मुस्लिम परिवार में रह रही है। गांव के लोगों का आरोप है कि इसी तरह इस लड़की को भी अगवा करके उसका धर्म बदलवाने की साजिश है। गांव में भीड़ जुटने लगी है और लोग जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी चाहते हैं। उन्हें डर है कि कहीं पहले की तरह उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर आरोपी उससे निकाह ना कर ले।

एसपी देहात बोले : पुलिस आरोपी और युवती की तलाश में जुटी,जल्द कर लिया जाएगा ट्रेस

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया थाना सोनकपुर के एक गांव से लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है, परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तीन(3) टीमें आरोपी और नाबालिग युवती की तलाश में जुटी है अभी तक लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चला है। पुलिस जल्द ही दोनों को ट्रेस कर लेगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment