Advertisment

Moradabad के युवा उद्यमियों को ऋण देने में बैंक कोताही ना बरतें : डीएम

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की प्रगति के संबंध में बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंको के प्रतिनिधियों से बैंकवार लोन अनुमोदन और वितरण प्रगति संबंधी डीएम ने समीक्षा की।

author-image
Anupam Singh
ैुाुाुा

बैठक करते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की प्रगति के संबंध में बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न बैंको के प्रतिनिधियों से बैंकवार लोन अनुमोदन और वितरण प्रगति संबंधी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक के प्रतिनिधियों को सीएम उद्यमी विकास योजना में प्राथमिकता स्तर से क्रियाशील होकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:जिलाधिकारी ने जिले के राजनैतिक दलों से मांगी आपत्तियां

अनुमोदन में स्थिति अत्यंत खराब होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष त्वरित रुप से यथोचित कार्यवाही को अमल लाये और प्रतिदिन ऋणों का अनुमोदन व वितरण के संबंध में समीक्षा करें। बैठक में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक की योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण और अनुमोदन में स्थिति अत्यंत खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिन्द्रा बैंकों के प्रतिनिधियों से एक्टिव होकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से लम्बित आवेदनों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए। 

कल होगी शासन स्तर पर समीक्षा

जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स द्वारा आज के दिन किये गये ऋण अनुमोदन और वितरण संबंधी कार्यवाही को कल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर से कल शाम को सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा भी की जाएगी।

इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज, एलडीएम सहित संबंधित बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने बकायदारों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, संपत्ति और बैंक खातों को किया सीज

यह भी पढ़ें:संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला

Advertisment
Advertisment