Advertisment

Moradabad: जिलाधिकारी ने जिले के राजनैतिक दलों से मांगी आपत्तियां

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के साथ बैठक आहूत की गयी।

author-image
Anupam Singh
ािााि

राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए डीएम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि जनपद में समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करके उसकी सूची बीएलए का नाम/मोबाइल नम्बर आदि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए, जिससे आगामी पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के सत्यापन संबंधी कार्यो में दिक्कत ना आये और त्रृटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करायी जा सके।

यह भी पढ़ें: विश्व गौरैया दिवस:कहीं समाप्त ना हो जाएं भारत से गौरैया,इन्हें बचाओ

आरओ राजनैतिक दलों का बनाएं व्हाट्सएप ग्रुप 

Advertisment

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी राजनैतिक दल को किसी प्रकार की कोई आपत्ति/सुझाव हो तो कृपया उपलब्ध करा दें, जिससे उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य निरन्तर जारी है, इस कार्य हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करें। मतदाता सूची ऑनलाइन भी उपलब्ध रहती है। उसका प्रिंट निकालकर भी देखा जा सकता है। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को राजनैतिक दलों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी बूथ की बिल्डिंग खराब हो गयी है तो समय रहते अवगत करा दें।

यह भी पढ़ें:वार्ड 3 में समस्याओं का अंबार

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन  गुलाब चन्द्र, उपजिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं द्वितीय,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, भाजपा, समाजवादी, बसपा, कांग्रेस, अपना दल आदि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने बकायदारों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, संपत्ति और बैंक खातों को किया सीज

यह भी पढ़ें:संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला

Advertisment
Advertisment