/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/ObFCZar4Wkg9FzSrVrvc.jpg)
फाइल फोटो।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। बरेली से मुरादाबाद पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। दो साल पहले बरेली के सितारगंज निवासी शिवानी मित्तल की शादी मुरादाबाद के वरुण मित्तल के साथ शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए लगातार शिवानी मित्तल को प्रताड़ित कर रहे थे। मायके वालों से बातचीत नहीं करने दी जाती थी। देर रात पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शिवानी मित्तल की मौत की सूचना दी। आनन फानन में लड़की के परिजन बरेली से मुरादाबाद पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/4o9XALFN0QmVbTp9ZoPT.jpeg)
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। मायके वालों ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है। शिवानी मित्तल के पिता ने कहा कि मृतक शिवानी को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे। परिजनों के नंबर भी ब्लॉक करा दिए और किसी से बात भी नहीं करने दी जा रही थी। जब परिजनों ने कई बार कोशिश की तब भी बात नहीं हो सकी। पुलिस से शिकायत के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।