Advertisment

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने ईद मिलन समारोह में भाईचारे का दिया संदेश

रविवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन कम्युनिटी सेंटर(बिस्मिल्लाह बैंक्विट हॉल) मोहल्ला फीलखाना निकट रेती स्ट्रीट में किया गया।

author-image
Anupam Singh
हीर

समारोह में मौजूद लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

रविवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन कम्युनिटी सेंटर(बिस्मिल्लाह बैंक्विट हॉल) मोहल्ला फीलखाना निकट रेती स्ट्रीट में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनाब फरीद कुरेशी साहब ने की और संचालन जनाब मंसूर उर रहमान साहब ने किया| इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा मंच के मित्रगण भी मौजूद रहे।

यह लोग रहे मौजूद

उक्त समारोह में संयोजक आदित्य कुमार एडवोकेट, जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष शाहिद हुसैन एडवोकेट, प्रोफेसर रमाकांत ठाकुर, मोहम्मद जमशेद कुरेशी एडवोकेट, अतर सिंह सैनी एडवोकेट, मोहम्मद तंजीम शास्त्री, करनल बाल करन सिंह, कासिम मलिक,डॉ दुर्गेश यादव, जीत सिंह एडवोकेट, अब्दुल रहमान एडवोकेट, मोहम्मद सलीम एडवोकेट, असलम पंचायती, अनवार मलिक, मुसर्रत इकबाल एडवोकेट, खयाल मुरादाबादी आदि मित्र गण मौजूद रहे|

Advertisment

यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

यह भी पढ़ें:moradabad:जाम की वजह बन गए मुरादाबाद शहर के ट्रैफिक सिग्नल

Advertisment
Advertisment