/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/rfrfrf-2025-07-04-16-03-53.jpg)
कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्रभात मार्केट Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्रभात मार्केट में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें शोरूम का जर्जर गेट गिरने से एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं मृतक के परिजनों ने शोरूम मालिक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गेट के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात उस समय हुआ जब रविंद्र शोरूम के बाहर गेट के पास खड़ा था। तभी शोरूम का मुख्य गेट अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर गया। बताया जा रहा है कि यह गेट काफी समय से खराब हालत में था और रखरखाव न होने के कारण कमजोर हो चुका था। गेट के नीचे दबने से रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 7 बजे जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने रविंद्र को गेट के नीचे दबा पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कटघर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका कहना है कि यह एक सीधी लापरवाही का मामला है। यदि शोरूम मालिक समय रहते गेट की मरम्मत करवा देता तो यह जान नहीं जाती। परिजनों ने शोरूम मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कटघर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की अर्जी दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी शोरूम प्रशासन की उदासीनता को लेकर नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा