/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/gB4zjRi7udMTztussE6i.jpg)
यूनिक हॉस्पिटल Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर स्थित यूनिक हॉस्पिटल पर बड़ी चालाकी हुई। सरकारी आयुष्मान योजना के नाम पर अस्पताल ने फर्जी सर्जरी और इलाज दिखाकर सरकारी खजाने पर डाका डाला है। इस अस्पताल के बैंक अकाउंट में एक ही दिन में 52 लाख 53 हजार आठ सौ रुपये आयुष्मान योजना के नाम पर जमा कराए गए हैं। इस अस्पताल में सन 2023 में 286 मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत किया गया था, जिनकी फाइलों में बड़ी हेराफेरी हुई है। इस मामले की सूचना पाकर यूनिक अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव बेलबाल ने अस्पताल पहुंचकर जांच की, साथ ही 200 से अधिक फाइलों को अपने कब्जे में लिया है।
आयुष्मान योजना की फाइलों में गड़बड़ी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/GacWRKxEAV2Fqm7Wj8il.jpeg)
जनपद में इससे पहले भी DMR हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना में बड़ा घोटाला सामने आया था। अस्पताल के मालिक की रसूख के चलते मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। मिशन अस्पताल और डॉ. बरूआ हेल्थ केयर ने भी आयुष्मान योजना में बड़ी धांधली की थी,जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी घोटाले की जाँच करते हुए नज़र आ रहे हैं।
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ संजीव बेलबाल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दिल्ली रोड स्थित यूनिक अस्पताल में एक ही दिन में 53 लाख रुपए की रकम आयुष्मान योजना के नाम पर खाते में आई है। जांच कराई जा रही है। कुछ दस्तावेजों को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।
यह भी पढ़ें:शांति नगर में फैली अशांति, मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें:जनपद में तेज रफ़्तार का कहर बरकरार, सड़क हादसे में दो युवको की मौत, एक घायल
यह भी पढ़ें:युवक की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने पिटाई का वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल