/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nari-1-2025-10-15-18-19-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मिशन शक्ति फेस-5.0 जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानसरोवर एकेडमी कैच की पुलिया अगवानपुर मुरादाबाद में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करना था।
बेटा-बेटी का फर्क मिटाने से ही नारी सशक्तिकरण की अवधारणा साकार हो सकती है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nari-2025-10-15-18-20-41.jpg)
कार्यक्रम में तनीषा दिवाकर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता ने कहा कि लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी का फर्क मिटाने से ही नारी सशक्तिकरण की अवधारणा साकार हो सकती है।
वन स्टॉप सेंटर केस वर्कर युक्ति पांडे और विधिक सेवा प्राधिकरण से नीतू सक्सेना ने स्वावलंबन कैंप के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया । कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 और महिला हेल्पलाइन नंबर: 181,आपातकालीन पुलिस सेवा:112, की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मिशन शक्ति के पंपलेट का वितरण कर प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना था।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें: शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार