/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/chhedchhad-2025-10-14-18-06-42.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म और धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साकिब आला उर्फ शोहदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शोषण किया
युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आरोपी साकिब आला उर्फ शोहदा उसका पीछा करता था और पिस्तौल दिखाकर डराता धमकाता था। आरोपी ने डरा धमका कर तमंचे के बल पर कई बार होटल में ले जाकर और कई बार घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया। इसके अलावा आरोपी ने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शोषण किया।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धर्मान्तरण करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक नोटिस भेजा, जिसमें उसे अपनी पत्नी बताया और घर वालों पर साथ भेजने का दबाव बनाया।
इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी साकिब अली उर्फ शोहदा के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, धमकी देने, घर में घुसकर तोड़फोड़ समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है l
यह भी पढ़ें: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने कड़ी नाराजगी दिखाई
यह भी पढ़ें: मुकदमे के फैसले का दबाव, महिला को मारी गोली
यह भी पढ़ें: दरोगा को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी का मामला; 2022 में फेसबुक पर महिला से हुई थी दोस्ती
यह भी पढ़ें: कुन्दरकी में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से तीन की मौत