Advertisment

Moradabad News: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड

Moradabad News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और आगे की जांच में जुट गई है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के चल रही नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने मौके से 155.7 किलो नकली घी बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 78,250 रुपये बताई जा रही है।

बाजारों में नकली खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिना लाइसेंस के नकली घी बनाने का कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने गांव देवा पुर, थाना कटघर में छापेमारी की। मौके पर भारी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में नकली खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रही फैक्ट्री से नकली घी बरामद किया। मौके से लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने कड़ी नाराजगी दिखाई

यह भी पढ़ें: मुकदमे के फैसले का दबाव, महिला को मारी गोली

यह भी पढ़ें: दरोगा को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी का मामला; 2022 में फेसबुक पर महिला से हुई थी दोस्ती

Advertisment

यह भी पढ़ें: कुन्दरकी में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से तीन की मौत

Advertisment
Advertisment