/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/t1-2025-08-30-11-18-38.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के महलकपुर माफी स्थित ईंट भट्ठा संचालक मो. हनीफ ने करोड़ों की फर्जी बिलिंग के मामले में केस दर्ज कराया है।ईंट मझोला के मंगूपुरा निवासी भट्ठा संचालक हनीफ ने दर्ज कराए केस में बताया कि ईंट निर्माण के लिए कोयला और लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। 15 फरवरी 2025 को वाणिज्य कर विभाग ने उनके भट्ठे पर सर्वे किया और कोयले की अधिक खरीद पर सवाल उठाए।
मैसर्स जय अंबे ट्रेडर्स और जेके इंटरप्राइजेज द्वारा करोड़ों रुपये के फर्जी बिल बनवाई
हनीफ का कहना है कि वह कोयला बनारस के मैसर्स बहाल कोल ट्रेडर्स से मंगवाते हैं। उनकी फर्म के पोर्टल पर मैसर्स जय अंबे ट्रेडर्स और जेके इंटरप्राइजेज द्वारा करोड़ों रुपये के फर्जी बिल बनवाई है। 54.33 लाख रुपये के फर्जी बिल उनकी फर्म पर दर्ज किए गए। हनीफ का कहना है कि उन्होंने न तो इन कंपनियों से कोयला खरीदा और न ही कोई भुगतान किया।
उनका आरोप है कि इन कंपनियों व अज्ञात लोगों ने षड्यंत्र रचकर उनकी फर्म के नाम और जीएसटी का दुरुपयोग किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी