/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/kNi2MpNJwhi7NwMFbmZ3.jpg)
शादी के तीन दिन बाद मायके गई युवती लापता हो गई। पति बुलाने पहुंचा तो ससुरालियों ने मारपीट कर भगा दिया। कटघर थाना क्षेत्र निवासी पति ने ससुरालियों पर पत्नी को गायब करने और उसका सामान हड़पने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद रामजीलाल का पुतला जलाया और जूता मारा
एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। कटघर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर पट्टी निवासी सुरेश सिंह ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही उसकी पत्नी भाई और पिता के साथ सामान लेकर मायके चली गई थी। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद वह पत्नी को लेने के ससुराल गया तो वह वहां नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार
दावा किया कि पूछने पर ससुराल वालों ने कहा कि अब तेरी पत्नी इस दुनिया में नहीं रही। उसके गलत-चाल चलन के कारण हम लोगों ने उसका काम तमाम कर दिया। विरोध किया तो आरोपी ससुरालियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घर से भगा दिया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कटघर एसएचओ को जांच के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)