Advertisment

Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक

Moradabad: ठाकुरद्वारा नगर के ब्लॉक सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के नेतृत्व में संभावित युद्ध जैसी आपात स्थिति के दृष्टिगत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मॉकड्रिल Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।ठाकुरद्वारा नगर के ब्लॉक सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के नेतृत्व में संभावित युद्ध जैसी आपात स्थिति के दृष्टिगत मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल में एसडीआरएफ यूपी टीम ने ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों एवं आशा कार्यकर्ताओं को हवाई हमलों से बचाव एवं आपदा के समय उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के प्रति जागरूक किया।

सभी विभाग मिलकर ऐसी कार्य योजना पर अमल करें

कार्यक्रम में भारत-पाक तनाव को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास कराया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में विभागों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।

एसडीएम प्रीति सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हवाई हमले जैसी स्थिति में सभी विभाग मिलकर ऐसी कार्य योजना पर अमल करें जिससे कोई जनहानि या संसाधन हानि न हो। उन्होंने कहा कि घबराहट और भगदड़ से बचते हुए सूझबूझ से काम लेना चाहिए और समय पर सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए।

एसडीआरएफ टीम ने मौके पर आगजनी की स्थिति में नियंत्रण, घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। हवाई हमले के समय बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

Advertisment

इस अवसर पर डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, समेत ब्लॉक कर्मचारी, ग्राम प्रधान और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

moradabad news today latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment