Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद आरटीओ में दलाली का खेल, किसान यूनियन ने दी चेतावनी

Moradabad: भारतीय किसान यूनियन ने मुरादाबाद आरटीओ कार्यालय में चल रही अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का आरोप है कि आरटीओ कार्यालय में तैनात एजेंट और संविदाकर्मी दलालों के जरिए किसानों से रुपए लेकर काम कर रहे हैं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

आरटीओ कार्यालय Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने मुरादाबाद आरटीओ कार्यालय में चल रही अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का आरोप है कि आरटीओ कार्यालय में तैनात एजेंट और संविदाकर्मी दलालों के जरिए किसानों से रुपए लेकर काम कर रहे हैं।

Advertisment

आरटीओ कार्यालय में अवैध वसूली पर भड़के किसान

वाईवीएन
भारतीय किसान यूनियन Photograph: (moradabad)

यूनियन के जिलाध्यक्ष घनेन्द्र शर्मा और युवा नेता शुभम राठी ने बताया कि किसानों से छोटे-छोटे कामों के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है जिससे आम जनता और खासकर किसान वर्ग परेशान है। उन्होंने आरटीओ राजेश सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। आरटीओ राजेश सिंह ने यूनियन नेताओं को आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यूनियन ने अधिकारियों को 11 दिन का अल्टीमेटम दिया है। घनेन्द्र शर्मा ने साफ कहा कि अगर तय समयसीमा के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो किसान यूनियन 12वें दिन से आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू करेगी। किसान नेताओं का कहना है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार और दलाली किसानों के अधिकारों पर चोट है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद के बाद बड़े में झगड़ा हुआ, युवती हुई घायल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:तीन मोहर्रम के अवसर पर निकाला गया अलम मुबारक का जुलूस, बड़ी संख्या में लोग शामिल

Advertisment

यह भी पढ़ें:रुचिवीरा का सियासी वार: भाजपा को बताया आशाराम भक्त, आजम खान को बताया बेगुनाह

यह भी पढ़ें:विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment