/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/ruchi-edit-2025-06-30-12-24-39.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।समाजवादी पार्टी की मुरादाबाद सांसद रुचिवीरा ने एक बयान देकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की तुलना विवादित बाबा आशाराम बापू के अनुयायियों से करते हुए तंज कसा है। रुचिवीरा ने कहा भाजपाई जिस अंदाज में धर्म की आड़ लेकर राजनीति कर रहे हैं, वह आशाराम के अनुयायियों जैसा अंधभक्ति का उदाहरण है।
आजम खान के समर्थन में उतरी रूचिवीरा
हालांकि जब उनसे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बागेश्वर धाम सरकार (बाबा धीरेंद्र शास्त्री) पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और चुप्पी साध ली। जेल में बंद सपा नेता आजम खान के मसले पर रुचिवीरा ने कहा, “समाजवादी पार्टी पूरी तरह आजम खान के साथ है। पार्टी में इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है। उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
हालांकि, इसी मुद्दे पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के हालिया बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा था, “अब मुझे किसी पर भरोसा नहीं है। सिर्फ अल्लाह ही आजम खान को जेल से बाहर ला सकता है। इस बयान के बाद पार्टी के भीतर अंतर्विरोध की चर्चाएं भी शुरू हो गई थीं, जिन्हें रुचिवीरा ने सिरे से खारिज कर दिया।
बयानबाज़ी से गरमाई सियासत
रुचिवीरा के इस बयान ने जहां भाजपा खेमे में नाराजगी पैदा की है, वहीं सियासी गलियारों में इसे आगामी चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्षी खेमे का मानना है कि यह बयान धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें:14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया
यह भी पढ़ें:युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वजह